हमीरपुर, जनवरी 23 -- मौदहा, संवाददाता। नगर में एक खाना बनाने वाली बेवा महिला से टप्पेबाजों ने जेवरात व हजारों की नगदी ले भागे। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खँगाल आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। नगर के मराठीपुरा निवासी अभिलाषा बेवा दिनेश धुरिया नगर में लोगों का खाना बनाकर अपना गुजर बसर करती है। गुरुवार को दोपहर जब वह सरकारी अस्पताल के पास से खाना बनाकर वापस लौट रही थी। तभी एक बाइक सवार युवक ने उससे बात करना शुरू कर दिया। इस दौरान जेवरात दूने करने की बात कह झांसे में ले लिया। उसके बाद महिला ने युवक के साथ घर जाकर सोने-चांदी के गहने व 50 हजार रुपये ले आई। इसके बाद बाइक में बैठाकर पुराने अस्पताल के पास लाया। जहां उसके तीन साथी और भी मौजूद थे। महिला से आभूषण व नकदी अपने कब्जे में ले लिए और अपने ...