खरगोन, दिसम्बर 28 -- मध्य प्रदेश के खरगोन में पति ने अपनी पक्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने खाना बनाने में जरा दी देर कर दी। पति ने पहले पत्नी को मुक्का मारा फिर लात मारी और फिर जोर से उसे दीवार पर पटक दिया। इसके चलते पत्नी को इंटरनल ब्लिडिंग शुरू हो गई और उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार रात को सोमाखेड़ी गांव की बताई जा रही है। आरोपी की पहचान रामदेव भवर के तौर पर हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी समय पर खाना नहीं बना पाई तो शराब के नशे में उसने 40 साल की पत्नी निर्मला बाई को बुरी तरह पीटा। मंडलेश्वर पुलिस स्टेशन के प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि निर्मला बाई की मौत इंटरनल ब्लिडिंग के कारण हुई। उन्होंने कहा, अगली सुबह आरोपी ने पड़ोसियों और ससुराल वालों को बताया कि उसकी पत्नी सो नहीं रही है, जिसके...