हल्द्वानी, अक्टूबर 25 -- हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को खाना बनाने में देरी पर पति ने पत्नी की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। बेटे ने बताया कि गुस्साए पिता वाहर से ईंट लाए और मां के सिर पर लगातार सात वार किए। पुलिस ने बेटी रुखसार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वनभूलपुरा में 13 बीघा पानी की टंकी के पास रहने वाले 58 वर्षीय इंतजार का अपनी 52 वर्षीय पत्नी शाहीन से गुरुवार को विवाद हो गया था। बेटे गुलजार ने बताया कि मां काम में व्यस्त थीं। जिस कारण खाना बनाने में देरी हो गई। इस बात पर पिता की मां से कहासुनी हो गई। बेटे ने बताया कि इसी दौरान पिता मां से मारपीट करने लगे। विरोध पर वह बाहर से ईंट लाए और मां के सिर पर वार किए। घायल शाहीन को लोगों की मदद से एसटीएच लाए। वहां स...