लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- कस्ता, संवाददाता। सोमवार सुबह एक महिला के घर में आग लग गई। खाना बनाते समय लगी आग में घरेलू सामान और धान जलकर राख हो गए। पड़ोसी के घर के बाहर रखे धान भी आग की चपेट में आ गए। मितौली थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव निवासी बिटोला देवी सोमवार सुबह करीब दस बजे चूल्हे पर खाना बना रही थीं। अचानक घास-फूस के छप्पर में आग लग गई। बिटोला देवी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग से बिटोला देवी का घरेलू सामान और रखा हुआ धान पूरी तरह जल गया। जब तक ग्रामीण आग बुझाने पहुंचे, तब तक पड़ोस में जितेंद्र के घर के बाहर रखे धान में भी आग लग चुकी थी।सूचना मिलने पर कस्ता चौकी के दीवान रमाशंकर वर्मा और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सक...