संभल, जनवरी 10 -- थाना क्षेत्र के गांव कासिमपुर ललरोई में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब चंद्रकेश उर्फ धाकड़ के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। बताया गया कि पाइप में लीकेज होने के कारण सिलेंडर ने आग पकड़ ली, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई। परिवारजनों ने घबराने के बजाय सूझबूझ का परिचय देते हुए जलते सिलेंडर को तुरंत घर से बाहर खुले मैदान में ले जाकर आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग बुझा दिए जाने से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और सभी सुरक्षित रहे। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और गैस उपकरणों की समय-समय पर जांच कराने की अपील की। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...