फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- टूंडला के गांव सलेमपुर में रसोई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से परिवार में हड़कम्प मच गया। सिलेंडर को तालाब में फैंक कर आग बुझाई गई। थाना पचोखरा के गांव सलेमपुर निवासी प्रमोद कुमार चौहान पुत्र तिलक सिंह चौहान के घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जिससे परिवार में अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना पर ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। तभी जलते सिलेंडर को गांव के तालाब में किसी प्रकार से फेंक दिया। तब जाकर परिवार की जान में जान आई। ईश्वर की कृपा रही कि परिवार में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...