बहराइच, सितम्बर 17 -- तेजवापुर, संवाददाता। तेंदुआ और भेड़िए के हमले से प्रभावित गांव मंझारा तौकली के बननपुरवा में रात ड्यूटी कर रहे वन विभाग कर्मी का बिस्तर कोई वन्य जीव घसीट ले गया है। चारपाई से 50 मीटर की दूरी पर बिस्तर मिला है। गनीमत है वन विभाग कर्मी उस समय मौजूद नहीं थे। प्रभावित इलाकों में दहशत बरकरार बनी हुई है। एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी अभी तक वनविभाग के हाथों कुछ नहीं लगा है। वनविभाग की ओर 32 टीमें, पिंजड़ा थर्मल ड्रोन व अन्य ड्रोन से निगरानी की जा रही है। लेकिन कही भी कोई सुराग नहीं लगा रहा है। इलाके में एक तेंदुआ जरूर देखा गया था। आलोक यादव बीडीसी व ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार देर रात्रि को कैसरगंज के मंझारा तौकली के बननपुरवा में ड्यूटी पर लगे फारेस्ट गार्ड खाना खाने गया था। इसी बीच आदमखोर भेड़िया आया वा उनके बिस्तर को उठा ...