हरिद्वार, जुलाई 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र में ढाबे में खाना खाते समय अधिवक्ता से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अधिवक्ता सीताराम आजाद निवासी बीएचईएल रानीपुर ने तहरीर में बताया कि 23 मई को वह आसू सरदार के ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी ऋषभ राम सिंह, सागर, उत्तम कुमार व तीन अन्य अज्ञात युवक वहां पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर ऋषभ ने उनकी थाली उठाकर फेंक दी और सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि ऋषभ ने चाकू निकालकर वार किया, जिससे सीताराम का हाथ कट गया। इसके बाद एक आरोपी ने सिर पर ईंट से वार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...