हमीरपुर, दिसम्बर 22 -- मुस्करा। कस्बे में खाद की किल्लत ने किसानों की कमर तोड़ दी है। सोमवार को साधन सहकारी समिति पर खाद आने की सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में किसान उमड़ पड़े। स्थिति को बेकाबू होते देख प्रशासन को पुलिस बल तैनात करना पड़ा। भारी गहमागहमी के बीच पुलिस की सुरक्षा में खाद का वितरण हुआ, लेकिन स्टॉक कम होने के कारण कुछ किसानों को मायूसी ही हाथ लगी। सुबह से ही सहकारी समिति के बाहर किसानों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लाइनें लगवाई गईं और वितरण कार्य शुरू किया गया। खाद की सीमित उपलब्धता और किसानों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए समिति ने प्रति किसान केवल एक बोरी खाद देने का निर्णय लिया। दूरदराज के गांवों से आए किसानों ने इस पर नाराजगी भी जताई। किसानों का कहना है कि एक बोरी खाद से उनकी खेती की जरूरत पू...