गंगापार, अक्टूबर 30 -- क्षेत्र के जारी गांव स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को किसानों ने खाद वितरण में धांधली और अवैध वसूली को लेकर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित किसानों ने समिति सचिव का घेराव करते हुए नारेबाजी की। यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। किसानों का कहना है कि रबी की बुआई शुरू हो चुकी है, लेकिन खाद न मिलने से उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। ग्रामीण किसानों ने आरोप लगाया कि सदस्यता फॉर्म और खाद वितरण के नाम पर 200 से 500 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। कुछ किसानों ने बताया कि जो लोग पैसे दे रहे हैं, उन्हें चोरी-छिपे खाद दी जा रही है, जबकि बाकी किसानों को खाद खत्म है या ट्रक नहीं आया है कहकर टाल दिया जा रहा है। किसान सुनील यादव ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर खाद न...