संतकबीरनगर, दिसम्बर 14 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल विकास खंड के जब्बार निवासी एवं विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष ने खाद वितरण में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। डीएम को दिए गए पत्र में महासंघ के जिलाध्यक्ष शिव बहादुर सिंह ने उल्लेख किया है कि न्याय पंचायत जब्बार में साधन सहकारी समिति बिसौवा-भठवा के नाम से संचालित है, जहां आधा दर्जन से अधिक गांवों के किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाती है। समिति का उद्देश्य किसानों को उनके क्षेत्र में ही सुगमता से खाद उपलब्ध कराना है, लेकिन यहां की खाद का वितरण लगभग 14 किलोमीटर दूर तुलसीपुर से किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दूरस्थ स्थान से वितरण होने के कारण जब्बार सहित...