आरा, दिसम्बर 24 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता खाद की किल्लत के बीच अब किसानों की जान पर भी बन आई है। आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव नहर पुल के पास बेखौफ अपराधियों ने खाद लेकर घर लौट रहे किसान पर लोहे की रॉड से वार कर किसान का सिर फोड़ दिया और उसे जान से मारने की नीयत से नहर में फेंकने की कोशिश की। इसे लेकर पीड़ित किसान व जगदीशपुर के उगना निवासी उपेंद्र कुमार ने केस दर्ज किया है। इसमें बताया है कि वे बिहिया बाजार से टेम्पो पर 10 बोरा खाद लादकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बलिगांव से पश्चिम नहर पुल के पास पहुंचा, घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर लिया। रॉड से वार कर किया लहूलुहान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...