महोबा, अक्टूबर 12 -- महोबा। खाद चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने जांच शुरु करा दी है। जांच में दोषी पाए जाने पर सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। कार्रवाई से मनमानी करने वाले सचिवों में हड़कंप मच गया है। कबरई विकास खंड के ग्योड़ी गांव में समिति से खाद की बोरी बाइक में ले जाने का वीडियों वायरल होने पर किसानों ने खाद वितरण में मनमानी के आरोप लगाए है। हलांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। वीडियो में बाइक सवार लोग पशु आहर की बोरी में छिपाकर डीएपी ले जा रहे थे। किसानों का अरोप है कि सचिव के द्वारा चहेतों को खाद वितरित की जा रही है। किसान खाद के लिए परेशान है जबकि चहेते खाद पाने में सफल हो रहे है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक विनय तिवारी ने सचिप धर्मेद्र कुमार ...