बलरामपुर, दिसम्बर 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। बैकडोर से खाद की बिक्री कर मुनाफा कमाने वाले दो दुकानदारों के खाद के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। डीएओ की ओर से जांच में पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गई है। स्टॉक रजिस्टर दुरुस्त न होने पर नौ दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जबकि गुणवत्ता ठीक न होने पर आठ दुकानों से सैंपल भरे गए हैं,जिसको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। डीएओ की ओर से की गई कार्रवाई से खाद कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। जनपद में निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डीएम विपिन कुमार जैन ने और वर्ग विक्रेताओं के दुकानों की जांच करने के लिए टीम गठित की है। मंगलवार को टीम ने अभियान चलाकर 37 प्रतिष्ठानों की जांच की। टीम ने 8 नमूने एकत्रित का जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। ...