झांसी, अक्टूबर 29 -- झांसी/मऊरानीपुर। खाद की किल्ल्त के बीच कालाबाजारी का मऊरानीपुर में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। बी पैक्स सहकारी समिति पर 233 बोरियां डीएपी गायब पाई गई। एसडीएम ने पॉश मशीन जब्त कर जांच के आदेश दिए थे। वहीं अपर जिला सहकारी अधिकारी (एडीसी) ने आरोप सही पाए। उन्होंने समिति सचिव के खिलाफ 13 लाख 15 हजार 187 रुपए के गबन का केस दर्ज कराया है। मऊरानीपुर सहकारी समिति पर सोमवार को नायब तहसीलदार अमित कुमार मुदगलि गड़बड़ी पर जांच करने पहुंचे थे। उन्होंने स्टॉक चेक किया। जिसमें 233 बोरियां डीएपी खाद की बोरियां गायब पाई गई। उन्होंने इसकी सूचना ऊपर दी। इसके बाद विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन में मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी स्वेता साहू सहकारी समिति पहुंची। उन्होंने स्टॉक चेक किया। दस्तावेजों को देखा। जिसमें पाया कि पॉश मशीन में 322 बोरियां शेष द...