आगरा, दिसम्बर 22 -- थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति सनौडी पर खाद वितरण में अव्यवस्थाओं का आरोप किसानों ने लगाया है। आरोप है कि दो से तीन दिन तक चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। सोमवार को गुस्साए किसानों ने समिति परिसर में प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। तहसीलदार ने खाद वितरण के मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। सोमवार की सुबह सनौडी स्थित सहकारी समिति पर खाद लेने के लिए काफी संख्या में किसान जुट गए, लेकिन खाद वितरण के दौरान उन्हें एक भी बोरी नहीं मिल सकी। इसके बाद किसानों में आक्रोश पनप गया। गुस्साए किसानों ने समिति परिसर में ही प्रदर्शन शुरू कर दिया और समिति संचालकों पर खाद वितरण में अव्यवस्था बरतने का आरोप लगाने लगे। किसान हरिश्याम का कहना था कि पहले उनसे फर्द, फिर आधार कार्ड और उसके बा...