चंदौली, जनवरी 9 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। बरहनी विकास खंड के सहकारी समिति असना के सचिव सुनील तिवारी को बीते गुरुवार के देर शाम किसानों ने समिति के कार्यालय में बंद कर ताला लगा दिया। किसानों का आरोप है सचिव की ओर से किसानों को खाद वितरित नहीं किया जा रहा है। वही इसकी जानकारी होने पर विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। देर रात पहुंचे विभागीय अधिकारियों के आश्वासन पर किसान शांत हुए और ताला खोलकर सचिव को बाहर निकाला। बरहनी विकास खंड के सहकारी समिति पर दो ट्रक खाद पहुंची थी। किसानों का आरोप है कि मानक के तहत खाद वितरण नहीं किया गया है। इस क्रम में बीते गुरुवार की देर शाम सहकारी समिति पर पहुंचे किसानों ने जमकर हंगामा किया। वही आक्रोशित किसानों ने सचिव सुनील तिवारी को सहकारी समिति के कमरा में बंदकर ताला लगा दिया। इस दौरान किसान अधिकारियों के...