फिरोजाबाद, दिसम्बर 19 -- किसानों को आसानी से उर्वरक मिल सके। इसके लिए निजी बिक्री केंद्रों पर भी कृषि विभाग के 50 कर्मचारियों सहित आधा दर्जन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, लेकिन इसके बाद भी कुछ दुकानदार मनमानी कर रहे हैं। उर्वरक वितरण में नियमावली का पालन नहीं कर रहे। इस पर दो विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने जसराना और सिरसागंज क्षेत्र मे दुकानों का निरीक्षण किया। बालाजी खाद बीज भंडार जसराना द्वारा किसान को पीओएस मशीन से 40 बोरी यूरिया विक्री की गई, लेकिन विक्रेता द्वारा सम्बंधित किसान का भूमि विवरण उपलब्ध नहीं कराया। यही स्थिति अभिषेक खाद एवं बीज भंडार पर भी मिली। यहां पर किसान को 46 बोरी यूरिया पीओएस मशीन से दी, लेकिन किसान के भूमि अभिलेख नहीं थे। इस पर दोनों के लाइस...