मधेपुरा, जून 10 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सभी उर्वरक निरीक्षकों को पंचायत व प्रखंड के खाद दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। कलेकट्रेट स्थित न्यू एनआईसी हॉल में जिलास्तरीय उर्वरक निगरानी समिति (खरीफ 2025-26) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम तरनजोत सिंह ने सभी खाद निरीक्षकों को खाद दुकानों का निरीक्षण करने और छापामारी की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। यह भी निर्देश दिया गया कि खाद की बिक्री सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर कराना सुनिश्चित करें। यह भी कहा गया कि प्रखंडों से प्राप्त खाद से संबंधित शिकायतों की पंजी संधारित करते हुए ससमय निष्पादन करें। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया गया कि खरीफ 2025-26 में लगाये जाने वाले विभिन्न फसलों का अनुमानित लक्ष्य 107975.24 हे0 है। लक्ष्य के अनुरूप ससमय शत-प्रतिशत आच्छादन हासिल क...