फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कृषि विभाग के दावे की हकीकत गुरुवार को सातनपुर के इफ्को केंद्र में दिखाई पड़ी। कृषि विभाग दावा कर रहा है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। मगर जिस तरह से एक-एक बोरी खाद के लिए किसानों को जूझना पड़ रहा है उससे किसानों को खेतीबाड़ी के लिए खाद का इंतजाम करना मुश्किल पड़ रहा है। इफ्को केंद्र में पूर्वान्ह किसानों की लंबी लाइनें लगीं। लाइन में आगे पीछे होने के चक्कर में आपस में किसान भिड़ गए। खूब हंगामा हुआ। कई किसान तो दो दिनों से चक्कर लगा रहे थे। उन्हें भी खाद नसीब नहीं हो पायी। आलू का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर खाद की मारामारी तेज हो चली है। दुकानों और सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है। आलू के लिए सर्वाधिक डीएपी की डिमांड की जा रही है। इफ्को केंद्र में सुबह ...