लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- लखीमपुर। खाद की गुणवत्ता की जांच के लिए भेजे गए खाद के सैम्पलों में तीन सैम्पल मानकों पर फेल निकले हैं। जिन दुकानों से सैम्पल लिए गए थे उनके लाइसेंस निलंबित करते हुए नोटिस देकर 10 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं एक दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मचा है। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला कृषि अधिकारी ने कार्रवाई की है। अर्पित खाद बीज भंडार कस्ता से 18 नवम्बर को खाद का सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने पर उर्वरक अमानक मिली। इस पर नोटिस जारी करते हुए लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। वहीं ओश्री सांई ट्रेडर्स पसगवां से आठ नवम्बर को सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजा गया था। यहां से भेजे गए खाद की जांच रिपोर्ट भी मानक आई है। खाद बिक्री लाइसेंस निलंबित...