हिन्दुस्तान टीम, अगस्त 10 -- यूपी में खाद के लिए परेशान किसानों की समस्या खत्म होती नजर नहीं आ रही है। प्रशासन की ओर से खाद के साथ अन्य सामग्री देने के लिए बाध्य न करने के साफ आदेश के बाद भी कतिपय दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम फुलमनहा के लेहड़ा बाजार स्थित एक दुकान पर खाद लेने पहुंचे किसान ने जब जिंक लेने से मना किया तो आरोप है कि किसान पर दुकानदार ने चप्पल चला दिया। किसान की पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रशासन दुकान का लाइसेंस निरस्त करने के मूड में है। लेहड़ा ग्राम सभा के मुरादपुर टोले का एक किसान ब्रह्मदेव ...