संतकबीरनगर, दिसम्बर 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बघौली ब्लॉक क्षेत्र स्थित साधन सहकारी समिति भगवानपुर में खाद वितरण को लेकर शनिवार की सुबह मारामारी की स्थिति बन गई। रबी सीजन की बुआई के चलते खाद की मांग बढ़ने से भोर से ही सैकड़ों किसान समिति परिसर में जुटने लगे। सुबह होते-होते खाद लेने के लिए किसानों की लंबी कतार लग गई, जिससे अव्यवस्था की आशंका पैदा हो गई। बघौली ब्लाक क्षेत्र के साधन सहकारी समिति भगवानपुर में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस बल की तैनाती कर दी। पुलिस की मौजूदगी में किसानों को कतारबद्ध कर खाद वितरण की व्यवस्था की गई। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने भी पुलिस के साथ मिलकर किसानों को समझाया और संयम बनाए रखने की अपील की। पुलिस की सूझबूझ से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई और खाद का वितरण शांतिपूर्ण ढंग से...