गढ़वा, सितम्बर 1 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर अवस्थित रंका प्रखंड के कई पंचायतों मे किसान यूरिया खाद नहीं मिलने से परेशान हैं। किसानों ने कहा कि खाद नहीं मिलने से खेती पर प्रतिकुल असर पड़ रहा है। रविवार को खाद पहुंचने की सूचना पर लेने पहुंचे किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। उससे अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। किसान सुबह ही दीपक भंडार में यूरिया खाद लेने के लिए पहुंच गए। खाद लेने के लिए होड़ मची रही। किसानों में आपस में ही नोकझोंक की स्थिति हो गई। विश्रामपुर पंचायत के किसान देवनारायण यादव, इस्लामुद्दीन अंसारी, भोला पासवान, मोहन लकड़ा, राजू कुजूर, चेतन सिंह, अजय सिंह, नसरुद्दीन अंसारी, गणेश चौधरी, सहदेव चौधरी सहित कई किसानों ने बताया कि हम लोगों का चार-चार एकड़ में धान की फसल लगी हुई है। उसके लिए मात्र एक बैग ही खाद दि...