हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 26 -- यूपी के आगरा में सहकारी समिति अकोला पर 23 सितंबर को खाद के लिए लाइन में लगा नगला परमाल के एक किसान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उसे अचानक सीने में दर्द उठा और एक अस्पताल से दूसरे के लिए जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले में मिली जानकारी के अनुसार नगला परमाल के जयपाल सिंह ने बताया है कि वह कई दिनों से खाद के लिए सहकारी समिति अकोला पर बेटे जयदेव के साथ लाइन में लगे थे। कई दिनों के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिला। आरोप है की 23 सितंबर को जयपाल और उनका पुत्र जयदेव सिंह (27) दोनों सहकारी समिति पर लाइन में लगे थे। जयपाल सिंह ने बताया कि तभी अचानक शाम के वक्त जयदेव को पसीना आने लगा और उसके सीने में तेज दर्द होने लगा। यह भी पढ़ें- BSNL की फ्रेंचाइजी लेकर फर्जी...