महाराजगंज, अगस्त 17 -- महराजगंज, निज संवाददाता। विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने कहा कि लाख दावों के बीच भी जिले में खाद की किल्लत बनी हुई है। किसान खेती के इस पीक समय में एक-एक बोरी खाद के लिए तरस रहे हैं। कहा कि इसकी हालत साधन सहकारी समितियों पर साफ दिख रही है। उन्होंने कहा कि खाद वितरण प्रणाली दुरूस्त नहीं है। पात्र किसानों को दरकिनार किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर जिले से खाद की तस्करी हो रही है, जिससे किसान खाद से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिसवा में खाद लेने गए किसान की मौत बेहद दुखद है। किसान के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा की कि खाद की भरपूर आपूर्ति डिमांड के अनुसार समितियों पर करें और निगरानी में पात्र किसानों को खाद उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...