गोंडा, जुलाई 16 -- गोंडा संवाददाता। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर उर्वरक निरीक्षकों की टीम गठित करके जिले के अलग-अलग क्षेत्रों की बाजारों में स्थित उर्वरक की दुकानों पर सघन अभियान चला कर छापामारी कराई गई। इस दौरान सात दुकानों से खाद के नमूने भरे गए। विभाग ने पांच उर्वरक दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित करने के साथ सात को कारण बताओं नोटिस जारी की गई है। जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि जिले के 47 उर्वरक की दुकानों पर छापामारी की गई है। इनमें सात दुकानों से नमूने लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पांच उर्वरक के दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इनमें एग्री जंक्शन वन स्टॉप शाप चौरी चौराहा, सिंह ट्रेडर्स कटरा घाट ,कपूर खाद भंडार भभुआ, प्रधान खाद भंडार अहिरौला, तिवारी खाद भंडार भभुआ शामिल हैं। यही नहीं सिंह ट्रेडर्स कटरा घाट ...