बस्ती, दिसम्बर 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक छापामारी की गई। कुल सात दुकानों में तीन दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नोटिस जारी किए जाने वाले वे दुकानें हैं जो जवाब नहीं दे पाए। नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर दुकानदार का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। जांच के दौरान दुकानों पर स्टॉक-रेट बोर्ड निर्धारित प्रदर्शनीय स्थान पर लगे हैं अथवा नहीं, स्टॉक-वितरण रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा है कि नहीं इन सभी बिंदुओं की मानीटरिंग की गई। पॉस मशीन एवं भौतिक स्टॉक का भी मिलान किया गया। उपस्थित किसानों से भी उर्वरक की उपलब्धता एवं मूल्य की जानकारी ली गई। जनपद में अब तक कुल 17 हजार 700 एमटी यूरिया का वितरण किया जा चुका है। जिले में कुल 4150 एमटी यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है। ...