हाथरस, नवम्बर 14 -- हाथरस। जनपद में किसानों को डीएपी का आपूर्ति के सापेक्ष अस्सी फीसद का वितरण हो चुका है। जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी ने बताया कि नवम्बर माह तक 16577 एमटी लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष 16637 एटीम डीएपी की आपूर्ति हो चुकी है जिसमें से 12966 एमटी का वितरण हुआ है तथा 3671 एमटी डीएपी शेष है। यूरिया का अक्टूबर माह तक 15902 एमटी लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 29107 एमटी यूरिया की आपूर्ति हो चुकी है जिसमें से 8127 एमटी का वितरण हुआ है तथा 20980 एमटी यूरिया शेष है। किसान भाइयों से अनुरोध है कि उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक खरीद करते समय आधार कार्ड, जमीन की खतौनी की छायाप्रति अवश्य लेकर जायें। सभी उर्वरक बिक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि स्टॉक बोर्ड पर स्टॉक एवं उर्वरक दर अवश्य अंकित करें, स्टॉक एवं ब...