पटना, दिसम्बर 25 -- खाद की कालाबाजारी करने वाले 31 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं 83 दुकानों का लाइसेंस निरस्त किया गया है। रबी मौसम में इन दुकानदारों के खिलाफ अनियमितता की शिकायत सही पाए जाने पर कृषि विभाग ने यह कार्रवाई की है। प्रधान सचिव पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि कृषि विभाग के उड़नदस्ता दल ने शिकायतों के आधार पर इन दुकानों पर छापेमारी की थी। उन्होंने बताया कि विभाग ने अब उर्वरक स्टॉक के सत्यापन के लिए दो दिवसीय अभियान शुरू किया है। गुरुवार और शुक्रवार को सभी उर्वरक प्रतिष्ठानों के पॉस मशीन की जांच होगी। इसमें दर्ज रिकॉर्ड से वहां उपलब्ध स्टॉक का मिलान किया जाएगा। अनियमतिता मिलने पर कार्रवाई होगी। प्रधान सचिव ने दावा किया कि राज्य के किसी भी जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। 24 दिसंबर तक राज्य में 2.37 लाख मीट्...