फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- विजयीपुर। रसूखदार भारी मात्रा में खाद भंडारण व ब्लैक में सप्लाई से किसानों की कमर टूटती जा रही है। अफसरों के गठजोड़ से जारी खेल समस्या का सबब बना है। समितियों में लंबी कतारों में धक्का मुक्की और मारामारी में किसान पीस रहा है। बावजूद एक बोरी या खाली हाथ लौटने को विवश है। किसानों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के यमुना तटवर्ती गांव एकडला रारी महेशपुर मठेठा सरौली गढ़ा रामपुर महावतपुर असहट पहाड़पुर गुरुवल रायपुर भसरौल अंजना भैरव बहियापुर समेत एक सैकड़ा गांव के किसान समितियों में खाद के लिए धक्के खा रहे है। अंजना भैरव, एकडला, हरदासपुर, गढ़ा के किसान भी विजयीपुर समिति में खाद के लिए दौड़ लगाना पड़ रहा है। जहां रसूखदारों का बोलबाला है, जिम्मेदारों से गठजोड़ कर धांधली की जा रही है। यूरिया का भंडरारण कर ब्लैक करने में भ...