भागलपुर, दिसम्बर 30 -- प्रखंड के ई-किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमन निसार के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को समय पर उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराना तथा कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता बनाए रखना था। अमन निसार ने कहा कि किसानों को निर्धारित मूल्य पर ही खाद उपलब्ध कराना सभी उर्वरक विक्रेताओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी, जमाखोरी या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने किसानों को नैनो उर्वरक के उपयोग के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नैनो छिड़काव से मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और लंबे समय तक खाद उपयोग के बाद जमीन के बंजर होने की संभावना कम हो जाती है। इससे उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिल...