देवघर, सितम्बर 2 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी और अवैध बिक्री पर जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। जांच के दौरान दो दुकानों से भारी मात्रा में खाद बरामद की गई और दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, गरहीटांड़ निवासी गुड्डू बर्णवाल की दुकान से 29 बोरा यूरिया, नवरत्न डीएपी, पारस एनपीके और हर्ल यूरिया जब्त किए गए। वहीं, राजाडीह निवासी त्रिपुरारी ठाकुर की दुकान से यारा यूरिया के 14 बोरे, इंडोरामा यूरिया के 5 बोरे और इंडोरामा एनओपी के 2 बोरे बरामद किए गए। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बिना लाइसेंस उर्वरक बेचना और अधिक दाम वसूलना गंभीर अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...