प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- लालगंज। प्रदेश भर में किसानों के सामने लगातार बनी खाद की समस्या को लेकर रामपुर खास की विधायक व सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पत्र लिखा है। विधायक ने कहा कि प्रदेश में किसान खाद की समस्या से जूझ रहा है। जरूरत के समय समितियों पर खाद नहीं है। इससे किसानों की धान की फसल प्रभावित हो रही है। किसानों को खाद की उपलब्धता समय पर न होना बड़ी चिंता का विषय है। कहा कि खाद की कालाबाजारी के चलते ही किसानों का खाद को लेकर उत्पीड़न हो रहा है। यह बेहद चिंताजनक है। विधायक ने पत्र के जरिए समिति पर अतिशीघ्र पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने पर जोर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...