हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी। नवरात्र के दौरान खाद्य पदार्थों की बिक्री को लेकर विभाग अलर्ट है। बुधवार को चलाए गए अभियान के तहत हल्द्वानी, रामनगर व हल्द्वानी ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 18 प्रतिष्ठानों का विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया। दूध के 2, कुट्टू आटा के 4, साबूदाना के 1, तेल-घी के 2 व अन्य चार नमूनों के साथ कुल 13 सैंपल जांच को प्रयोगशाला भेजे गए। खाद्य संरक्षा अभिहित अधिकारी अजब सिंह रावत ने कहा कि त्योहारी सीजन में नियमित रूप से खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खां समेत अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...