रामपुर, अगस्त 28 -- रामपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में छापेमार अभियान चलाया। जिसमें मोबाइल वैन प्रयोगशाला में तुरंत ही खाद्य पदार्थों की जाचं की गई। टीम ने बस अड्डा पर मोबाइल वैन के माध्यम से 17 खाद्य पदार्थ की निशुल्क जांच की। जिसमें तीन सैंपल फेल हो गए। बिलासपुर में मोबाइल वैन के माध्यम से 20 खाद्य पदार्थ की निशुल्क जांच की गई। जिसमें से तीन सैंपल मानक के अनुसार नहीं पाए गए। इस दौरान टीम ने छात्र छात्राओं और आम लोगों का जागरूक भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...