बुलंदशहर, अगस्त 20 -- नकली दूध बनाने की सूचना पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गांव जसनावली में छापेमारी की। टीम ने मौके पर प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन की 24 शीशियां बरामद की। डेयरी की आड़ में संचालक ऑक्सीटोसिन की बिक्री कर रहा था। टीम ने दूध और ऑक्सीटोसिन के नमूनों को जांच के लिए भेजा है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि गांव जसनावली में स्थित डेयरी पर नकली दूध बनाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर बुधवार को टीम भेजकर जांच कराई गई तो मौके पर दो केन में करीब 50 लीटर दूध बरामद हुआ। इस दौरान दूध की केन में ऑक्सीटॉक्सिन की 24 शीशी (सौ-सौ एमएल) की बरामद हुई। इसके प्रयोग की जानकारी मांगने पर डेयरी संचालक ने बताया कि भैंस को लगाने के लिए गांव के किसानों को वह बेचता है। इसके लिए आरोपी के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं ...