बरेली, अक्टूबर 12 -- बरेली। आईवीआरआई सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन मिशन के शुभारंभ समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि भारत की खाद्य सुरक्षा में किसानों की भूमिका अतुलनीय है। संस्थान के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि इन दोनों योजनाओं में छोटे एवं सीमांत किसानों के सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जाएगा। संयुक्त निदेशक डॉ. रूपसी तिवारी ने कहा कि योजना के तहत दलहन उत्पादन बढ़ाकर आयात पर निर्भरता कम करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है। संस्थान के सभी वेटरनरी और एग्रीकल्चर वैज्ञानिकों के साथ करीब 300 किसानों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...