वाराणसी, जून 6 -- वाराणसी। खाद्य व्यापार मंडल ने खाद्य सुरक्षा मानकों को लेकर गुरुवार को व्यापारियों, उद्यमियों को जागरूक किया। चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में उद्यमियों, कर्मचारियों को जागरूक किया गया। सिगरा में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सेफ्टी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी गई। खाद्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवरतन राठी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर खाद्य कारोबार से जुड़े सभी लोगों को स्वच्छता एवं शुद्धता के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए। इस मौके पर चरणजीत सिंह, विजय घंडवानी, गौरव राठी, मालम सिंह, संदीप बरनवाल, रवि धन्नानी, अनिल सोनकर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...