पलामू, अगस्त 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को मेदिनीनगर शहर के कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी प्रतिष्ठानों से खाने के सैंपल लिये गए। इस निरीक्षण के संबंध में उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच,स्वच्छता की स्थिति का मूल्यांकन और मिलावट की रोकथाम को लेकर किया गया है। उन्होंने कहा कि जैन श्री रेस्टोरेंट,लजीज रेस्टोरेंट,शिवम स्वीट्स,अमित स्वीट्स,सुरेंद्र गुपचुप समेत अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जैन श्री रेस्टोरेंट से पनीर,लजीज रेस्टोरेंट से चाउमिन सहित अन्य खाद्द पदार्थ बतौर सैंपल लिये गए हैं। सभी सैंपलों को विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साफ-सफाई नहीं ...