चक्रधरपुर, दिसम्बर 18 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिलेके खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम ने मंगलवार को चक्रधरपुर के कई मिठाई, केक एवं रिटेल दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पवन चौक स्थित पवित्र भोजनालय एवं गुप्ता जी स्वीट्स एंड स्नैक्स को गंदगी एवं एक्सपायरी प्रोडक्ट पाए जाने के कारण नोटिस दिया गया तथा एक्सपायरड रियल जूस एवं 7 अप को नष्ट किया गया। साथ ही मिठाई दुकानों में अखाद्य रंगों की जांच की गई। जांच में अखाद्य रंग नहीं पाए गए। जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी खाद्य करबारियों को अनिवार्य रुप से फूड लाईसेंस बनबाने का निदेश दिया। साथ ही अपने प्रतिष्ठान में समुचित साफ-सफाई और हाइजीन बनाए तथा एक्सपायर, बासी अथवा सड़ी-गली खाद्य सामग्री को तुरंत नष्ट करे। पैकेज्ड खाद्य सामग्री पर अनिवार्य ...