बदायूं, जून 11 -- उझानी, संवाददाता। नगर के एक शादी समारोह में खाना खाने से बीमार हुए बारातियों के मामले में दूसरे दिन पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर और किराना की दुकान से मसालों के नमूने भरे हैं। इससे खलबली मच गई है। टीम ने फूड प्वाइजनिंग को लेकर सैंपलिंग की गई है। अब सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर आगामी समय में कार्रवाई की जायेगी। रविवार को उझानी के विकास प्रजापति और लालपुल बदायूं निवासी बुलबुल का नगर के एक पैलेस में शादी समारोह था। जहां रात के दो बजे एक के बाद एक मेहमान उल्टी दस्त से पीड़ित होने लगे। जिससे बारात में आए मेहमानों में अफरा तफरी मच गई। इस आयोजन में 25 से 30 महिला, पुरुष और बच्चे बीमार हो गए। जिनमें अधिकांश बीमार हुए लोगों का उझानी से बदायूं तक निजी अस्पतालों में उपचार कराया गया। इससे पूरे नगर में हलचल रही है। इसको ल...