कौशाम्बी, जून 6 -- सहायक आयुक्त ममता चौधरी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव प्रताप तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को टीम ने पश्चिम शरीरा व समदा बाजार में छापेमारी की। इस दौरान विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहीत किये गए। टीम की छापेमारी से बाजारों में हड़कम्प रहा। छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिन कुमार द्वारा पश्चिम शरीरा बाजार में राजू केसरवानी किराना दुकान से सेवई व शिवकांत गुप्ता मिठाई की दुकान से मिल्क केक का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शाहब उद्दीन सिद्दीकी द्वारा टेवा स्थित हिमांशु केसरवानी किराना दुकान से चीनी व समदा बाजार स्थित शिव डेयरी से खोया का नमूना संगृहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार की जयेगी। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा वि...