जमशेदपुर, जुलाई 7 -- जमशेदपुर। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के उल्लंघन से संबंधित नौ मामलों की सुनवाई मंगलवार को होगी। जिले के न्याय निर्णयन पदाधिकारी सह एडीसी भगीरथ प्रसाद अपराह्न 3.30 बजे से मामले की सुनवाई करेंगे। इन मामलों के आरोपी स्वयं या अपने वकील के माध्यम से अपना पक्ष रखेंगे। दरअसल खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा कराई गई जांच में इन सभी नौ के खाद्य नमूने खरे नहीं निकले। इसके कारण इनके मामलों में सुनवाई कर जुर्माना निर्धारित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...