देवघर, सितम्बर 26 -- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं एफएसएसएआई मानक के अनुसार खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में पिछले दो दिनों से जिले के प्रमुख मिष्ठान भंडार, होटल, रेस्टोरेंट एवं फास्ट फूड दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में कोजी स्वीट्स, बीकानेर स्वीट्स, वृंदावन स्वीट्स, अवंतिका स्वीट्स, नीलकमल रेस्टोरेंट, होटल कामधेनु, यादव स्वीट्स, संतोष स्वीट्स इत्यादि खाद्य प्रतिष्ठानों में पनीर एवं विभिन्न मिठाइयों की जांच की गयी एवं नमूना भी संग्रह किया गया। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान दुकानदारों और फूड वेंडर्स को विश...