अयोध्या, सितम्बर 20 -- अयोध्या, संवाददाता। नवरात्रि व दशहरा पर्व पर आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए विशेष छापामार कार्रवाई में 11 संग्रहित नमूनों को विभाग ने जांच के लिए लैब भेजा है। सचल दल जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सोनी, जयदीप मौर्य, विवेक कुमार मौर्य, नन्द किशोर यादव, के द्वारा अरूणेश कुमार, दीप कृष्णा टेडर्स, कुचेरा बाजार से एक नमूना कुट्टू आटा, एक नमूना सिघाड़ा आटा, शिवम किराना स्टोर, जनौरा से एक नमूना खजूर, एक नमूना किशमिश, ईशान इंटरप्राइजेस, जनौरा से एक नमूना बेकरी प्रोडक्ट कुकीज, अनुभव टेडर्स एण्ड प्रोविजन स्टोर, अचारी का सगरा से एक नमूना वनस्पति, पटवा किराना स्टोर, अचारी का सगरा से एक नमूना अखरोट एवं द्वितीय सचल दल में संतोष कुमार साहू, अनूप सिंह, सुमित चैधरी, शरद पाल के द्वारा यश जनर...