अमरोहा, दिसम्बर 27 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने डीआईओएस और बीएसए को निर्देशित किया कि सभी स्कूल-कालेजों में फास्ट फूड के सेवन से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए। प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं संग अभिभावकों को इस ओर जागरूक करें। शनिवार को इसी के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने गजरौला में यश इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जंक फूड के सेवन से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान की जानकारी दी। जंक फूड की जगह घर के बने भोजन एवं अन्य पौष्टिक आहार का सेवन करने के लिए प्रेरित किया। भोजन में नियमित रूप से प्रोटीन युक्त एवं फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करने एवं फल व सलाद का सेवन करने की सलाह दी। टीम ने बाजार में फॉस्ट फूड की दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...