आगरा, जनवरी 14 -- सोरों क्षेत्र के मंडावली गांव में संचालित दुग्ध डेयरियों पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। अचानक खाद्य विभाग के अधिकारियों को देख कारोबारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने डेयरियों का निरीक्षण कर यहां से स्किम्ड मिल्क पाउडर, मिश्रित दूध, गाय, भैंस के दूध के नमूने समेत कुल पांच नमूने संग्रहित किए हैं। सभी नमूनों को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई करने की बात अधिकारियों ने कही है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद कुमार देव ने बताया कि सोरों के मंडावली गांव में संचालित डेयरियों से उपलब्ध कराए जाने वाले दूध में मिलावट की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई थी। सटीक जानकारी पर उनके नेतृत्व में ख...