कुशीनगर, दिसम्बर 23 -- कुशीनगर। उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा लागू उप्र खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति निवेशकों व उद्यमियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि इस नीति का उद्देश्य प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों का विस्तार कर कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करना व किसानों की आय में वृद्धि करना है। नीति के अंतर्गत नई खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना पर आकर्षक अनुदान व कर में छूट की व्यवस्था की गई है। इसके तहत संयंत्र व मशीनरी पर 35 प्रतिशत तक पूंजी सब्सिडी (अधिकतम पांच करोड़ रुपये), बैंक ऋण पर 100 प्रतिशत व्याज सब्सिडी, विद्युत शुल्क में 50 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट, परिवहन लाग...