मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम एसएफसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी एजीएम, सभी एमओ तथा सभी बीसीओ के साथ कलक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता एवं जवाबदेही से सरकारी मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप खाद्यान्न समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि भीमसरिया राइस मिल द्वारा अग्रिम सीएमआर की आपूर्ति समय पर नहीं की जा रही है। इसपर डीएम ने आपत्ति व्यक्त की और सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। बताया गया कि भीमसरिया से कुल 23 समितियां संबद्ध है। जिनमें कुल 839.85 एमटी सीएमआर की आपूर्ति भीमसरिया द्वारा की जानी है। सीएमआर प्राप्ति की विस्तारित अवधि 10 जुलाई से 10 अगस्त...